पिछले कई सालो से लगातार शारुख खान की फिल्मो का ग्राफ गिरता ही जा रहा है । हाल ही में आई फिल्म हैरी मैट सेजल ने ये बात और पुख्ता कर दी कि शाहरुख़ खान में वो बात नहीं रही जो कभी दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे से शुरू हुई थी । शाहरुख़ का वो रोमांटिक अंदाज़ आज तक लोगो के दिल में बसा हुआ । जब शाहरुख़-काजोल को ट्रैन में से एक हाथ देते हुए काजोल को पकड़ते है । वो शाहरुख़ का दिलकस छोटे छोटे शहरो में बड़ी बड़ी बात होती रहती है कहना,अब सब ख़त्म सा होता जा रहा है । वो कुछ कुछ होता है में शाहरुख़ का राहुल बनकर अंजलि को छेड़ना ,कभी खुशी कभी गम में बड़ी भाई और अपने माँ का लाडला होना ।
ऐसी कहानी जो लोगो केदिलो दिमाग में अब तक छाई हुई है । वो बात शाहरुख़ खान में अब कही नहीं दिखती । हर नहीं फिल्म के साथ उनकी फैन फोल्लोविंग काम होती जा रही है शायद इस कारण उनकी पिछली कुछ फिल्मे है जो शायद उन्हें नहीं करनी चाहिए थी ,पर उन्होंने कि चाहे वो फराह खान कि हैप्पी न्यू ईयर हो या रोहित शेट्टी कि चेन्नई एक्सप्रेस ,फिर उसके बाद आयी फैन इन तमाम फिल्मो से दर्शक निराश ही हुए । शाहरुख़ कि बढ़ती उम्र भी इसका एक कारण हो सकती है । पर अब वक़्त आ गया है कि शाहरुख़ को भी अपनी नयी पारी के बारे में सोचना पड़ेगा कि वो अब और फिल्मे बतौर अभिनेता बनाएंगे या फिर निर्माता के तोर पर ।
No comments:
Post a Comment