Sunday 20 August 2017

गुजरात में कांग्रेस ने चखा जीत का स्वाद

कल रात भर चले शियाशी ड्रामे के बीच जब गुजरात की तीन राज्यसभा की सीटों के नतीजे देर रात आये तो को कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी राहत लेकर आये । पिछले एक महीने से चला आ रहा राजनैतिक संकट फ़िलहाल तो कांग्रेस पार्टी के टल गया । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल अपनी राज्यसभा की सीट बचाने में कामयाब रहे । दो कांग्रेस के विधायकों का वोट रद्द होने का फायदा अहमद पटेल को मिला और वो 44 मतों एक साथ विजयी घोसित कर दिए गए । गौरतलब है की कांग्रेस के दो विधायक भोला भाई और राघव जी भाई पटेल ने वोट डालते वक़्त अपना वोट वहां पर मोजूद बीजेपी के पोलिंग एजेंट को दिखाया । जिसपर कांग्रेस के नेताओ ने आपत्ति जताई ।और कांग्रेस के कई नेताओ ने चुनाव आयोग से इस मामले के जांच की मांग की,और वहां की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद चुनाव आयोग कांग्रेस के इन दोनों विधायकोंकेवोट को रद्द करार दिया । जिसका फायदा अहमद पटेल को मिला । पटेल ने कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में शामिल हुए बलवंत सिंह को मात दी । चुनाव आयोग के बयान के अनुसार विडियो देखने से साफ पता चलता है कि कांग्रेस के दोनों बागी विधायकों ने अपने वोट को गुप्त नहीं रखा और इसके साथ उन्होंने बने नियम का उल्लंघन किया । वही इस जीत के बाद अहमद पटेल ने इसे सत्य की जीत करार दिया जिसके सामने बाहुबल और पैसा हर गया । दूसरी तरफ बीजेपी के अमित शाह और स्मृति ईरानी नेभी अपनी सीट बड़ी आसानी से जीत ली ।

No comments:

Post a Comment