Monday, 1 August 2016

500 रु.में बनेगा इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, दुनिया में कहीं भी चला सकेंगे कार

अब आप इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। जिसका सीधा-सा मतलब है कि उसे बनवाकर दुनिया के किसी भी कोने में कार, बाइक से लेकर पर्सनल यूज के लिए कोई भी गाड़ी चला सकते हैं। इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनावाना भी न केवल आसान है, बल्कि उसका खर्च भी बहुत कम आता है। आज हम आपको मात्र 500 रुपए में इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के तरीके बता रहा है। जिसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा...

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस न केवल रेग्युलर विदेश यात्रा करने वालों के काम आता है, बल्कि जो कभी-कभार विदेश जाते हैं, उन्हें भी इसका फायदा मिलता है। इसके साथ ही जो लोग विदेश कंपनियों के तरफ काम के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर जाते हैं, उनके लिए भी यह काफी लाभकरी होता है। यह किसी भी इमरजेंसी आपके लिए विदेश में काम आ सकता है। साथ ही, विदेश में घूमने का खर्च भी कम करता है।

कैसे करें अप्लाई
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस को आप जैसे सामान्य लाइसेंस बनवाते हैं, उसी तरह बनवा सकते हैं। इसके लिए आप लोकल आरटीओ ऑफिस में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

चाहिए ये डॉक्युमेंट ...
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इन डॉक्युमेंट की जरूरत होती है। इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय आपको इन डॉक्युमेंट्स के ऑरिजनल भी अपने साथ रखने होंगे।

फॉर्म 4A (इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस का एप्लिकेशन फॉर्म), ये ऑफिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस की अटेस्टेड कॉपी ...
- एड्रेस प्रूफ की अटेस्टेड कॉपी ...
- वैलिड पासपोर्ट की अटेस्टेड कॉपी ...
- वैलिड वीजा की अटेस्टेड कॉपी ...
- एयर टिकट की कॉपी ...
- पांच पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ...
- मेडिकल फॉर्म 1-A, ये ऑफिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ...
- भारतीय राष्ट्रीयता का प्रूफ ...
- बर्थ सर्टिफिकेट की अटेस्टेड कॉपी ...

ये है फीस ...
- इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 500 रुपए फीस देनी होगी। ये आपको अपने एरिया के लोकल ट्रांसपोर्ट ऑफिस को कैश में जमा करानी होगी। ...

कितने समय के लिए होता है जारी ...
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस एक साल के लिए जारी होता है। आपको एक साल के टाइम पीरियड में इसका इस्तेमाल करना होगा। नॉर्मल ड्राइविंग लाइसेंस अब पांच साल के लिए बनता...

कौन बनवा सकता है लाइसेंस ...
- आपके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। ...
- आपके पास वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए। ...


नहीं होता है रिन्युअल ...
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू नहीं होता। वैलिडिटी खत्म होने के बाद आपको फिर से इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा। ...


कब होता है जारी ...
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस सुबह 8.30 बजे से दोपहर के 1:00 बजे तक जारी होता है। ...


कितने दिन में मिलता है इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस ...
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस सात वर्किंग दिन से अधिकतम 30 दिन में जारी हो जाता है। ...


Source: http://money.bhaskar.com/news-fbo/MON-STA-DELH-with-international-driving-licence-drive-anywhere-in-world-5193375-PHO.html

No comments:

Post a Comment